- यूथ फेडरेशन की तरफ से किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय: बिंदिया मदान
लुधियाना (संजय मिंका ) लुधियाना यूथ फेडरेशन (रजि.) की ओर से 37वा राशन वितरण समारोह सर्कुलर रोड,गली नो 7 पुरानी माधोपुरी में प्रधान राजू वोहरा की अध्यक्षता में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में लाइफ लाइन फाऊंडेशन के वलंटियर जसवंत सिंह पोर्टमोर, गऊशाला रोड कंबल वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान रोमी वोहरा,प्रसिद्ध समाज सेविका बिंदिया मदान, सोनिया कक्कड़, जोनी महेंद्रू, मां भगवती क्लब के प्रधान अविनाश सिक्का,उस्ताद गुरविंदर सिंह आलमपुरी,मनजोत सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर 25 जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरित किया गया। राशन वितरित करते हुए समाज सेविका बिंदिया मदान ने कहा कि फेडरेशन की ओर से समाज सेवा के लिए किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय है। किसी भूखे को अन्न का दान महादान है।इस मौके राजू वोहरा ने कहा कि फेडरेशन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना है।ये सब कार्य दानी सज्जनों के सहयोग से करवाए जाते है ।इस अवसर पर कंवरपाल सिंह, दुष्यंत कौड़ा, सोनू बेदी, किरन सैनी, रोशन लाल शर्मा, सोनी कैंथ, स्वर्ण सिंह, परविन्द्र सिंह, गुरदीप सिंह, गगनदीप सिंह, नरिन्द्र सिंह, सतविन्द्र सिंह, राकेश कुमार, संजीव कुमार, पार्षद गुरमेल सिंह जज्जी, राम मूर्ति मिश्रा, राजेश मिश्रा, सिमर चंडोक आदि मौजूद रहे।