Monday, December 8

श्री मंगला गौरी अमरनाथ समिति (रजि) की ओर से लगने वाले 43वें वार्षिक भंडारे के लिए किया गया मीटिंग का आयोजन

लुधियाना (संजय मिंका )श्री मंगला गौरी अमरनाथ समिति (रजि ) की ओर से 43 वे वार्षिक भंडारे हेतू मीटिंग का आयोजन हरगोविंद नगर स्थित कार्यालय श्री शिव शक्ति मंदिर में प्रधान अशोक कक्कड़ की अध्यक्षता मेंआयोजन किया गया ! इस मीटिंग में अमरनाथ यात्रा मार्ग में बालटाल में लंगर लगाने के लिये सभी सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया ! इस मौके प्रधान अशोक कक्कड़ ने बताया कि 20 जून को मंदिर में हवन यज्ञ किया जाएगा ! उसी के पश्चात रात को भंडारे का समान लेकर ट्रक रवाना किया जाएगा ! इस अवसर पर अशोक कक्कड़ , बिट्टू कक्कड़ , अशोक बजाज ,अनिल सहगल नितिन धवन , राजू लूथरा ,हैप्पी लूथरा , दीपक शर्मा , नागेश शर्मा , रजिंदर बत्रा , विजय टंडन ,घनश्याम कुमार , मनीष कुमार , प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com