- जल्द ही ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी लुधियानवी यों को राहत लुधियानवियो को राहत
लुधियाना (संजय मिका )- पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल का एक शिष्टमंडल राज्य महासचिव सुनील मेहरा, महासचिव आयुष अग्रवाल,हरीश सग्गड़ जी की अध्यक्षता मे पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा से उनके ऑफिस में मिला।जिसमे उनको शहर में ट्रैफिक की बढ़ती समस्याओं, व्यापारियों से दिन प्रतिदिन हो रही लूटखोरी व छीना झपटी की वारदातो को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया।इस मौके राज्य महा सचिव सुनील मेहरा ने कहा कि शहर में कौसतुभ शर्मा की नियुक्ति के बाद पुलिस प्रशासन में सतर्कता बढ़ी है। जिसमे कौसतुभ शर्मा द्वारा शहर में साइकिल मार्च निकाल कर पुलिस थानों में सरप्राइज़ चेकिंग करने से पुलिस कर्मियों में भी एक नया जोश आया है।सुनील मेहरा ने कहा कि होजरी का सीजन पहले ही 2 महीने देरी से शुरू हुआ है। लुधियाना में बना होजरी के माल का पूरे विश्व में निर्यात किया जाता है। होजरी के सीजन में देश विदेश से लोग खरीदारी करने लुधियाना आते है।, जिससे राज्य के रेवन्यू में भारी बढ़ोतरी होती है।परंतु राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था से बाहर से व्यापारी माल खरीदने लुधियाना नहीं आ रहे।जिस कारण लुधियाना का व्यापारी मायूस है।व्यापारी पहले ही आर्थिक मंदी के हालात से गुजर रहे हैं उस पर राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था से उनमें डर का माहौल पैदा हो गया है।इस मौके कौस्तुभ शर्मा ने व्यापारियों की सुरक्षा के मद्देनजर शहर में पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ाने का आश्वासन दिया। वही एसीपी ट्रैफिक और एडीसीपी की व्यापारियों से मुलाकात करा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ऑर्डर जारी किया।उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों की कमी की वजह से शहर में बदलाव करने में थोड़ा समय लग रहा है। वही व्यापारियों से भी सहयोग की भी मांग करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन व व्यापारी मिल के शहर की सुरक्षा में योगदान दे सकते हैं। व्यापारियों ने भी शहर के लिए सुरक्षा के लिए पुलिस को पूरी तरह सहयोग देने का वायदा किया।शर्मा ने कहा कि लुधियाना के प्रमुख चौकों पर सीसीटीवी कैमरों से पुलिस कर्मियों के सहयोग से अपराधियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है वहीं उन्होंने लुधियाना को क्राइम फ्री बनाने का भी व्यापारियों को आश्वासन दिया।इस अवसर पर मनीष आहूजा भी मौजूद रहे