Saturday, May 10

बच्चो को अपनी संस्कृति ओर कीर्तन से जोड़ना एक अच्छा कार्य:लखबीर सिंह भैणी

लुधियाना (रिशव, राजीव) मुल्लांपुर के पास स्थित ठाठ नानकसर वड़ैच में अमावस्या के शुभ अवसर पर संत बाबा हरभजन सिंह निष्काम कीर्तन विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चो अरुणदीप सिंह,हीरा सिंह,नवजोत सिंह,प्रभजोत सिंह,राजविंदर कौर,हरलीन कौर,मनदीप कौर,सुखमणि कौर,सुखलीन कौर,मनजोत कौर, अगमजोत सिंह,मनरूप कौर द्वारा कीर्तन कर संगत को निहाल किया गया।इस मौके उस्ताद गुरविंदर सिंह आलमपुरी,इकबाल सिंह,भाई गुरप्रीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर पर ठाठ के मुख्य सेवादार लखबीर सिंह भैणी बाबा जी ने लुधियाना यूथ फेडरेशन की ओर से किए जा रहे इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यहां आज के बच्चे सोशल मीडिया पर सारा दिन बिजी रहते हैं वहीं लुधियाना यूथ फेडरेशन की ओर से ऐसे निष्काम विद्यालय चलाकर बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जो की बहुत ही प्रशंसनीय है।इस अवसर पर राजू बोहरा, अबिजीत सिंह वोहरा,ओंकार सिंह,अवतार सिंह तारी आदि उपस्थित हुए

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com