- धार्मिक गायक कुमार संजीव ने माँ भगवती का गुणगान किया
लुधियाना (रिशव,राजीव)-बसंत एवन्यू में मल्होत्रा परिवार ने माँ भगवती का जागरण करवाया जिसमें आकाश मल्होत्रा शामली आरजू मीत अंजु मंजू संदीपका संजना रेणु ने पूजन करवाया शिखा बेदी अक्षय ने चुनरी की रसम अदा की समाज सेवक के के सूरी हितेश जग्गी रिचा नीटू गोयल रोहित गर्ग पूजा इंदु खुराना ने मस्तक झुकाया धार्मिक गायक कुमार संजीव ने मां का गुणगान सारी रात किया,,,, मेहर करो मां,,,,, सुन साडा दुखड़ा,,,, लाल झंडे वालिए,,,,, शंकर ने डमरू बजाया,,,पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी विनोद रजनी गांधी मनोज कंचन जैरथ संदीप गुप्ता सुनील जसूजा दीपक अरोड़ा संजीव बंटी टिंगरा आनंद रिकी गुप्ता सनी गर्ग प्रिंका रोहित साहनी हैप्पी कालरा विशेष तौर पर पहुंचे