Saturday, May 10

इस बार लुधियाना में खेली जाएगी कैमिकल मुक्त होली; उड़ीसा से पहुंची विशेष टीम ने बताए हर्बल रंगों के गुण

लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना में इस बार केमिकल मुक्त होली खेली जाएगी, जिसे विशेष तौर पर जी.के एंटरटेनमेंट और स्वपनापति फाउंडेशन द्वारा पंजाब में पहली बार आयोजित किया जाएगा।इस क्रम में, पंजाब में पहली बार मुंबई के गौरव पारिख, राजेश कुमार, विक्की आडवाणी, पैडी शिवोहम, मीरा नागपाल और किरपाल सिंह और “जी.के एंटरटेनमेंट” द्वारा अभिनेत्री स्वपना पति की “स्वपनापति फाउंडेशन” के सहयोग से “हर्बल होली” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन शुक्रवार को स्टार लाइट सिनेमा, साउथ सिटी, लुधियाना में आयोजित होने वाली यह होली साधारण होली से अलग होगी। इसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल होली खेलने के लिए प्रेरित करना है। घरों में जब पीने के पानी की बात आती है तो हम आर.ओ की तरफ रुख करते हैं, खाद्य सामग्री खरीदने की बात आती है तो हर्बल सामग्री की तरफ रुख करते हैं पर बात जब रंगों भरी खुशियाँ देने वाले त्योहार होली की आती हैं तो हम केमिकल भरे रंगों की तरफ रुख करते हैं। यह रंग अपने खतरनाक केमिकल्स की वजह से हमारी खुशियों भरे जीवन में बीमारियों का ज़हर घोलते हैं।इसलिए हर्बल होली इन केमिकल भरे रंगों रहित होगी और हल्दी, बेसन, चंदन, पालक आदि से तैयार प्राकृतिक रंगों से खेली जाएगी। इसके इलावा हर्बल होली का उद्देश्य होली के दिन होने वाली पानी की अंधाधुंद बर्बादी को रोकना भी है ताकि कहीं ऐसा ना हो कि “आज रंग बरसे कल पानी को तरसे”। शहर की प्रसिद्ध शिक्षिका डॉ. मीरा नागपाल भी कार्यक्रम में शामिल होकर इस पहल को प्रोत्साहित करेंगी।हर्बल होली के इस रंगीन कार्यक्रम में 5 से 50 साल तक के सभी लोग भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह से शाम तक होगी। मंच संचालक तुषार अरोड़ा की जोशीली आवाज़ से होगी।कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में डी.जे, फ़ैमिली फेयर, ढोल, रेन डांस, वेज-नॉन वेज स्नैक्स शामिल हैं। पैडी अपने शिवोहम बैंड के साथ और बैंग ड्यूडस, डी.जे. मोक्ष, डी.जे. हितेश आदि अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियों से सबका समय बाँधेंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com