- प्रसिद्ध धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया भोलेनाथ का गुणगान
लुधियाना (रिशव, मदनलाल) नवीन नगर हैबोवाल में विशाल शिव संध्या करवाई गई जिसमे मगत राय शर्मा परिवार ने पूजन करवाया वीना शर्मा लक्ष्य शर्मा रूपम अरुण कौशल नगमा दक्ष ऋतिक ने ज्योति प्रचंड की नकुल नेहा मनहर रेणु अजय कुमार ने मस्तक झुकाया धार्मिक गायक कुमार संजीव ने ,,,,,हमारे दो ही रिश्तेदार ,,,, शंकर ने डमरू बजाया,,,,,शुक्र गुजारा,,,मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है ,,,, बम भोले भजन पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी जंगम पार्टी भोले नाथ की आरती की ओर प्रशाद बांटा