Saturday, May 10

वॉयस ऑफ लुधियाना ने दूसरी संगीतमय शाम का किया आयोजन !

लुधियाना (रिशव )- वॉइस ऑफ लुधियाना की तरफ से दूसरी संगीतमय शाम का आयोजन जमालपुर में वॉइस ऑफ लुधियाना के संस्थापक संकेत नय्यर की अध्यक्षता में करवाया गया ! इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य राकेश कपूर , पीसीआर लुधियाना के इंचार्ज सौदागर अली , राजन शर्मा , अनुसुइया शर्मा , के एस सहगल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे ! इस समारोह में आए हुए सभी मुख्य मेहमानों को सिरोपा डालकर संस्था द्वारा सम्मानित भी किया गया ! इस समारोह में सभी गायकों ने पुराने और नए गीतों द्वारा लोगो का समय बाँधा ! इस समारोह में पीसीआर इंचार्ज सौदागर अली ने अपनी कविता राही अपने विचार प्रकट किए ! इस समारोह में लुधियाना रोज गार्डन सीनियर सिटीजन की टीम भी पहुंची ! इस अवसर पर वॉइस ऑफ लुधियाना के संस्थापक संकेत नय्यर , काजल खोसला , ललिता लांबा ,भारत अरोडा , प्रदीप कुमार , अवतार सिंह, , मुखविंदर सिंह , विजय मित्तर , गंगानगर से विजय सेठी , गौरव नय्यर , राजकुमार , आशमा , राजेश उर्फ रफी मनदीप कौर आदि ने अपने गीतों द्वारा महफिल में रंग जमाया ! इस समारोह में ममता मेहरा ने अपनी शायरी और एंकरिंग से लोगो का समा बांधा !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com