Thursday, March 20

अमरजीत टिक्का के कांग्रेस छोड भाजपा में शामिल होने से भाजपा उम्मीदवार बिक्रम सिद्धू की स्थिति हुई मजबूत

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना पश्चिम में कांग्रेस पार्टी को करारा झटका देते हुए कांग्रेस नेता व चेयरमैन रहे अमरजीत सिंह टिक्का व सुखमिन्द्रपाल सिंह बिन्द्रा के भाजपा में शामिल होने से भाजपा उम्मीदवार एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू की चुनावी मुहिम को जबरदस्त सफलता हासिल हुई है। अमरजीत टिक्का व अन्य कंाग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर टिप्पणी करते हुए एडवोकेट बिक्रम सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा मंत्री पद पर रहते हुए किये गये भ्रष्टाचार के कारण लुधियाना वैस्ट में कांग्रेस एक डूबता जहाज हो गई है। अमरजीत टिक्का जैसे ईमानदार नेताओं का भाजपा में पूरा सम्मान किया जायेगा व उनकी ताकत का समाज के उत्थान में सही दिशा में इस्तेमाल किया जायेगा। सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार के गलत व्यवहार के कारण आम लोगो में रोष पाया जा रहा है और वे लुधियाना वैस्ट में भाजपा को नये विकल्प के रूप में देख रहे है ताकि कांग्रेस के भ्रष्टाचार का खात्मा करके लुधियाना वैस्ट को उन्नति के मार्ग पर अग्रसर किया जा सके। आज अग्रनगर एक्सटैंशन, हॅैबोवाल कलां, नेहरू नगर, जवददी, बीआरएस नगर व अगर नगर कम्युनिटी सैंटर, मनोहर नगर में विभिन्न जससभाओं को सम्बोधित करते हुए एडवोकेट सिद्धू ने कहा कि लोगो को पता चल गया है कि विकास का मूलमंत्र भाजपा के पास है। इसी बीच शास्त्री नगर में एडवोकेट सिद्धू ने संत राम जिंदल द्वारा आयोजित चौंकी में भगवान बाला जी का आर्शीवाद हासिल किया। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com