- मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म व पुण्य नहीं : स्वामी देवव्रत
लुधियाना (विशाल,राजीव)- हंबड़ा रोड के डेयरी कंपलैक्स स्थित दंडी स्वामी गौलोक गौधाम शाखा-2 में कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन स्वामी देवव्रत जी महाराज के सानिध्य में किया गया। कैंप में स्वास्थय विभाग की टीमों ने 270 लोगो को वैक्सीन लगाई । स्वामी देवव्रत जी महाराज ने दंडी स्वामी गौलोक गौधाम की तरफ से किए जा रहे मानवता की सेवा के कार्यो की जानकारी देते हुए कहा मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म व पुण्य नहीं है। दंडी स्वामी गौलोक गौधाम हमेशा मानव हित के कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाता है। गौशाला शाखा-2 के ट्रस्टी रमेश गर्ग,अविनाश गुप्ता ने कैंप का उदघाटन करने के उपरांत बताया कि गौधाम में यह तीसरा वैक्सीनेशन कैंप है। भविष्य में भी इसी तरह के कैंपो का आयोजन जारी रहेगा। कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट अमनदीप भनोट ने कैंप में पधारे परिवरों को गौशाला का भ्रमण करवा कर गौसेवा के लिए प्रेरित किया। गौसेवक जुगल किशोर वर्मा, ट्रस्टी मानिक बस्सी, सुधीर शर्मा, अनिल शर्मा, वरिन्द्र गुप्ता, जतिन्द्र गुजराती, गिरिश गुप्ता ने कैंप में आर्थिक सहयोग कर प्रसाद वितरित किया। एडवोकेट अंकुर घई, अतुल सूद, विशाल गोसाईं,डा.गुरिन्द्र, दीपक सूद ने बताया कि गौशाला में जल्दी ही खूनदान कैंप का आयोजन कर थैलेसीमियां जैसे अन्य मरीजों की मदद की जाएगी। दीपाली बस्सी, अचला भनोट ने बताया कि जल्दी ही गौलोक गौधाम शाखा-2 में डिस्पैंसरी खोली जाएगी, जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। रीमा गर्ग, रिंपल जैन संबोध गर्ग, सक्षम गर्ग, तनिष्क भनोट, संदीप सलवान, संदीप बजाज, संजय शर्मा, जौली सिंगला,सरपंच सुखवंत सिंह, राकेश सिंघल ने कैंप को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया। एडवोकेट संजीव सचदेवा ने कैंप में पधारे समूह सदस्यों व गौसेवकों का आभार व्यक्त किया।