Thursday, March 13

लुधियाना सैंट्रल विधानसभा क्षेत्र से शिव सेना टिकट के 4 दावेदार मैदान में

लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना सैंट्रल विधानसभा क्षेत्र से शिव सेना बाला साहेब ठाकरे की टिकट पर इस बार कई वर्कर दावेदारी जता रहे हैं।राजनितिक माहिरों की मानें तो विधानसभा हलका हिन्दू बाहुबली सीट होने के लिए हिन्दू चेहरों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस हलके पर यूं तो कांग्रेस और भाजपा का ही अधिक समय तक कब्जा रहा है परंतु इस बार दोनों दलों से दुःखी होकर सैंट्रल हलके के मतदाता किसी नई चेहरे को विधानसभा चुनावों में चुनने का मन मना कर बैठे है जिससे पहले से ही पंजाब में राजनीति में पूर्ण सक्रिय हो चुकी शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के उम्मीदवार को सफलता मिल सकती है।वहीं शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के वरिष्ठ नेताओं जिनमें पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्डा ने जहाँ हलका सैंट्रल में अपनी गतिविधियों को बढ़ाकर तेज करके पार्टी टिकट के लिए दावेदारी ठोकी है वहीं युवा नेता व् हौजरी उघमी गौतम सूद भी हलके में सक्रिय होकर पार्टी टिकट की रेस में भाग ले चुके है।वहीं हलका सेंट्रल से ही सम्बंधित पार्टी के पंजाब सचिव दीपक अरोड़ा भी सक्रिय होकर हलके के लोगों में सक्रिय होकर दावेदारों की रेस में शामिल हो चुके है।इन तीनो के इलावा पार्टी के पुराने व् कर्मठ नेता एवं जिला उप प्रमुख राकेश देम को भी इस बार हलका सेन्ट्रल से शिव सेना का उम्मीदवार उतारा जा सकता है।अब देखने योग्य यह होगा कि आगामी दो दिनों में जारी होने वाली शिव सेना बाल ठाकरे के उम्मीदवारों की लिस्ट में किस को हलका सेंट्रल से प्रत्याक्षी घोषित किया जाता है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com