लुधियाना (विशाल, रिशव ) – चुनाव आयोग की तरफ से कोरोना संकट के चलते जारी गाइडलाइन पर अमल करते हुए आम आदमी पार्टी के वालंटियरों ने विधानसभा उतरी से उम्मीदवार चौधरी मदन लाल लाल बग्गा के पक्ष में नुक्कड़ बैठकों की बजाए घर-घर जाकर स्थानीय लोगो को आप की नितियों से अवगत करवाने की कमान संभाली। बग्गा ने हर के दस्तक देकर पार्टी की नितियो की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संकट पर चुनाव आयोग की तरफ बड़ी-बड़ी रैलियो व रोड शो पर लगाई पांबदी की पालना करते हुए आप नेतृत्व ने भीड़ अकित्रत करने की बजाए दो से तीन वालंटियरों पर आधारित टीमों को बूथ स्तर पर प्रचार की जिम्मेंदारी सौंपी है। उक्त टीमें कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन करते हुए आपसी दूरी बना कर अरविन्द केजरीवाल के पंजाब माडल में शामिल नौजवानों को रोजगार देने, नशा माफिया का खात्मा, अमन कानून की बहाली, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, दिल्ली की तर्ज पर हस्पताल व मोहल्ला क्लीनिको के माध्यम स्वास्थय सुविधाओं की व्यवस्था, मुफ्त 24 घंटे बिजली, 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओ को प्रति माह एक हजार रुपये देेने सहित कृषि क्षेत्र में सुधारों सहित पंजाब में तबाह होते व्यापार व इंड्रस्ट्री की संभाल जैसे अनेक मामलो की जानाकारी हर घर में दे रही है।
Previous Articleस्वामी विवेकानंद – युवाओं के लिए एक प्रेरणा ;- राघव चौधरी