Sunday, May 11

श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित समागम आयोजित

लुधियाना (विशाल,मदनलाल गुगलानी)- गुरूद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी सिटी इनकलेव दुगरी धांदरा रोड स्थित साहिब-ऐ-कमाल धन धन श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित धार्मिक समागम करवाया गया। इस मौके भाई गुरप्रीत सिंह कानपुरी और भाई गुरदेव सिंह के जत्थे ने गुरबाणी कीर्तन व गुरमित विचारों द्वारा संगत को निहाल किया और गुरु गोबिंद  सिंह जी का गौरवमयी इतिहास को याद कर उनसे प्रेरणा लेने की अपील की और उनकी शिक्षाओं पर चलते हुए आपना जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके गुरूद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार भगविंद्रपाल सिंह गोल्डी ने संगत को श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी और आए रागी जत्थों को सम्मानित भी किया गया ।इस मौके महिंदर सिंह ,अमरजीत सिंह सूरी, मनप्रीत सिंह, वरिंद्र सिंह जोली,संदीप आहूजा,नरिंदर शर्मा, संतोष कुमार, विक्रमजीत सिंह धालीवाल , हरनेक सिंह धंजल ,नरिंदर शर्मा,परमिंदर सिंह, परमजीत कौर, हरबीर कौर,सुखमनी कौर,हरभजन कौर, बलविंदर कौर , बलबीर कौर,सरबजीत कौर, मंजीत कौर,गुरप्रीत कौर,सरोज बाला, रजनी व अन्य उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com