Friday, March 14

धीआं दें लोहड़ी मेले पर कंवर गरेवाल,समूति आर्य,डाक्टर आंनदजीत,सुमित्रा सिंह व अशोक बावा का होगा सम्मान

  • कुख में धी को मारने वाले पर कानूनी कारवाई के साथ समााजिक बायकाट करने की मांग

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- लुधियाना मालवा सभ्याचारक मंच पंजाब द्वारा प्यारी बेटी दिलरोज की याद को सर्मपित धीआं दा 28वां लोहड़ी मेला 11 जनवरी को सिमरन पैलेस लोहारा में सुबह 11 बजे लगाया जाएगा। यह जानकारी आज यहां देते हुए मंच के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा,महिला प्रधान बीबी बरजिंदर कौर,चेयरपर्सन बीबी गुरप्रीत कौर,उप प्रधान जरनैल ङ्क्षसह तूर,हरियाणा इकाई के प्रधान उमरांव सिंह, सिंकदर ङ्क्षसह सरपंच लोहारा व लीना टपारिया ने बताया कि धीआं दें लोहड़ी मेले पर गायक कंवर गरेवाल को भाई घनइया पुरस्कार,समृति आर्य लाडो रानी को माई भागो पुरस्कार,संग मित्रा सिंह देश भगत रेडियो को मीडिया के क्षेत्र में पुरस्कार दिया जाएगा। डा आंनतजीत कौर चुघ को समाज सेवा बदले मदर टरेसा पुरस्कार दिया जाएगा। जब कि प्रवासी पंजाबी व महान शहीदों के एतिहास को संभालने वाले अशोक बावा को सोहन सिंह भकना पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सम्मान मंहत हरभजन दास बरनाला की याद को सर्मपित होगे।गिद्दो की रानी सर्बजीत कौर मांगट,गायक सुखविंदर सुक्खी व गायक पाली देतवालिया ने बताया कि इस मेले में जलालाबाद से बुजुर्गो का झूमर व मुटियारों का गिद्दा विशेष आर्कषक का केन्द्र होगा। इस अवसर पर प्रवासी लेखक इकबाल माहल,सुरिंदर छिंदा,नीतू विर्क , सुखविंदर सिंह जगदेव,रेशम सिंह सगू,अनिल वर्मा,रिंपी जौहर,अलका टपारिया,पर्मजीत सिंह मठाडू,विक्की अरोड़ा,गुरमीत कौर,रोशन लाल,बलजीत मालड़ा,सुखविंदर शर्मा,अमरजीत शर्मा,प्रवीण सूद,कुलदीप सिंह,सर्बजीत सिंह अटवाल,रमन वर्मा,हरभजन सिंह हलवारा आदि उपस्थित थें।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com