Saturday, May 10

शहीद सुखदेव थापर की जन्म स्थली को सीधा रास्ता देने के लिए जल्द भूमि एक्वायर का नोटिफिकेशन जारी करे राज्य सरकार : विजय दानव

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन) – लुधियाना शहीद सुखदेव थापर की नौघरा मोहल्ला स्थित जन्म स्थली पर नतमस्तक होने पंहुचे भावाधस के राष्ट्रीय मुख्य संचालक व विधानसभा उतरी अकाली दल के इंचार्ज विजय दानव ने शहीद की जन्म स्थली की माटी को माथे पर लगाकर खुद को धन्य किया। विजय दानव ने आजादी के सात दशक बाद भी शहीद सुखदेव की जन्म स्थली की दुर्दशा पर अफसोस प्रगट करते हुए कहा कि समय-समय पर केंद्र व राज्य की सता पर काबिज रहे राजनितिज्ञों ने वोट बैंक की खातिर बड़े-बड़े स्मारकों के निर्माण तो किया मगर स्वतंत्रता संग्राम में देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों की यादगारों की तरफ ध्यान तक नहीं दिया। शहीद सुखदेव की जन्म स्थली को चौड़ा बाजार से रास्ता दिलवाने में हो रही देरी पर उन्होने राज्य सरकार से आग्रह किया कि वह सीधे रास्ते में अड़चन बन रही करीब 40-45 वर्ग गज भूमि को एक्वायर करने के लिए चुनाव अचार संहिता लगने से पूर्व नोटिफिकेशन जारी कर शहीद की शहादत का सम्मान करे। इसे पूर्व शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व शहीद के वंशज अशोक थापर सहित अन्य सदस्यों ने विजय दानव जी की शहीद सुखदेव जी का स्वरुप भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर अक्षय राज, कन्नौज दानव, पुनीत मरजारा और रम्मी तलवाड़ सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com