- पंजाब भाजपा के कोषाध्यक्ष गुरुदेव देवी ने लंगर सेवा करके लगाई अपनी हाजिरी
लुधियाना (संजय मिंका) वार्ड नं 57 में शिंगार सिनेमा रोड पर धर्मपूरा मार्केट एसोसिएशन द्वारा साहिबजादो की शहीदी दिवस की याद में लगाए गए विशाल लंगर का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब भाजपा के कोषाध्यक्ष श्री गुरुदेव शर्मा देवी ने लंगर सेवा करके अपनी हाजिरी लगाई
मुख्य सेवादार श्री राजू ओबेरॉय,एकजोत ओबेरॉय, ईश् मक्कड़ ,गुरविंदर सिंह नंदा,विजय टण्डन , हिमांशु जिंदल उपस्थित हुए