- मीटिंग में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया विचार विमर्श
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- बाबा थान सिंह चौंक स्वर्णकार संघ के शिष्टमंडल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डिवीजन नंबर 3 के थाना प्रभारी साहिब सिंह के साथ मीटिंग की।स्वर्णकार संघ में विनय वर्मा, राज कुमार राज ज्वेलर्स,तिलक राज,दलजीत सिंह अमृत ज्वेलर्स,पी एस ज्वेलर्स से प्रदीप कुमार व पप्पू ज्वेलर्स आदि ने थाना प्रभारी से सुरक्षा व्यवस्था पर विचार विमर्श किया।इस अवसर पर थाना प्रभारी साहिब सिंह ने कहा कि विस् चुनावो के चलते व लूट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए शॉपकीपर्स के साथ मीटिंग की गई है तांकि आपसी तालमेल से सुरक्षा को यकीनी बनाया जा सके और भविष्य में लूट की घटनाओं को रोका जा सके और यह तभी सम्भव होगा जब सभी शॉपकीपर्स पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करें।विनय वर्मा ने कहा कि चुनाव नजदीक होने के चलते जिनके पास लाइसेंसी असला है उन्हें जमा करवाने को कहा गया है और स्वर्णकार संघ ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि ज्वेलर्स के मालिकों का असला जमा न किया जाए क्योंकि सुरक्षा दृष्टि के चलते उनके पास निजी हिफाजत के लिए यह जरूरी है।थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस इस विषय पर स्वर्णकार संघ को पूर्ण सहयोग देगी ।मीटिंग में आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया कि ज्वेलर्स अपनी शॉप्स पर निजी सुरक्षा गार्ड रखेंगे व रात के लिए स्वर्णकार संघ संयुक्त रूप से सुरक्षा गार्ड नियुक्त करेंगे ।