
- अंबेदकर भवन के मुक्मल होने पर संत-महापुरुषों व एक लाख लोगो की मौजूदगी में होगा उदघाटन : रमनजीत लाली
- पंजाब के सबसे बड़े बहुमंतवी प्रौजैक्ट डा.अंबेदकर भवन के रखरखाव के लिए गठित हुई 101 सदस्यीय कमेटी
लुधियाना (संजय मिका,विशाल) – डा.बी.आर अंबेदकर संघर्ष कमेटी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से स्थानीय जालंधर बाईपास चौंक के समीप निर्माणाधीन पंजाब के सबसे बड़े डा.अंबेदकर भवन / कम्युनिटी ट्रेनिंग व रिसर्च सैंटर के कार्य को मुकम्मल करने के लिए नगर निगम कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल को 4 करोड़ 14 लाख रुपये राशि का चैक सौंपने पर दलित समाज व 13 वर्ष से अंबेदकर भवन का कार्य शुरु खरवाने के लिए संघर्ष कर रही डा.बी.आर अंबेदकर यादगार संघर्ष ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। अंबेदकर भवन में समूह समाज की आयोजित प्रभावशाली बैठक के दौरान संघर्ष कमेटी के चेयरमैन रमनजीत लाली ने बताया कि इस बहुमंतव वाले प्रौजेक्ट को बाबा साहिब डा.भीम राव अंबेदकर जी के आगामी 14 अप्रैल 2022 को आयोजित होने वाले जन्म दिवस पर मुक्मल करके पंजाब भर से आए संत-महापुरुषो, बुद्धिजीवियों व बाबा साहिब के एक लाख पैरोकारों की मौजूदगी में इस भवन का उदघाटन किया जाएगा। लाली ने बताया कि भवन के मुख्य हाल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसमें गरीब व मध्यमवर्गीय लोगो से संबधित बच्चों के विवाह व अन्य पारिवारिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। भवन के रखरखाव के लिए 10 के लगभग कर्मचारी जिनमें सफाई,सुरक्षा गार्ड,इलैट्रीशन, माली सहित अन्य कर्मचारी कार्यरत हैं। भवन के प्रबंधन व रखरखाव के लिए शहर के हर वर्ग से संबधित 101 लोगो पर आधारित कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें डा.बी.आर अंबेदकर यादगार संघर्ष कमेटी के सभी आंदोलनकारी साथी, जेल जाने वाले, व भूख हड़ताल व आमरण अनशन करने वाले सहयोगियो, मैंबर पार्लियामैंट, विधायक,डिप्टी कमिश्नर, मेयर, पार्षदों सहित लुधियाना के सभी विधानसभा क्षेत्रों को प्रतिविधित्व दिया गया है। क्योंकि अंबेदकर भवन पूरे शहर की धरोहर है। पूरे जिले से लोग अंबेदकर भवन में अपने धार्मिक,सामाजिक,व्यापारिक व पारिवारिक कार्यक्रम करने को तरजीह देते हैं।