
लुधियाना,(अरुण जैन),आज समूह रागी , ग्रंथि , प्रचारक और पाठी सिंहों की मीटिंग का आयोजन 39 सेक्टर स्थित गुरुद्वारा सिख मशीनरी कॉलेज चंडीगढ़ रोड पर किया गया । जिसमें उन्हों के परिवारों की फ्री मेडिकल इंश्योरेंस की गई और बाबा जीवन सिंह वेलफेयर ग्रंथि पाठी सभा तैयार की गई । इसका मुख्य सेवादार सरदार प्रीतम सिंह खालसा को बनाया गया और प्रधान सरदार सुखदेव सिंह , कैशियर सरदार बलजीत सिंह , जनरल सैक्टरी सरदार अनूप सिंह , सेक्टरी राम सिंह को नियुक्त किया गया । इस अवसर पर सरदार जगजीत सिंह , बाबा कृष्ण सिंह ,हरविंदर सिंह , मनमोहन सिंह आदि उपस्थित थे ।