Thursday, March 13

बेअदबी की आड़ में पंजाब का माहौल बिगाडऩे वाली ताकतों से सुचेत रहे पंजाब की जनता : बग्गा

  • वार्ड-94 में लिप नेता बलवंत सिंह व भाजपा मैंबर अशोक हांडा आप में हुए शामिल

लुधियाना (विशाल, रिशव )-  लोक इंसाफ पाटी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता बलवंत सिंह व भाजपा नेता अशोक हांडा ने अपनी-अपनी पार्टियों को छोड़ कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आम आदमी पार्टी के विधानसभा उतरी से उम्मीदवार चौधरी मदन लाल बग्गा ने वार्ड-94 में आयोजित बैठक के दौरान दोनो शख्शियतों को आप में शामिल करवाया। बग्गा ने वार्ड-94 में लोक इंसाफ पार्टी की नींव रखने वाले संस्थापक सदस्यों में शुमार बलवंत सिंह व भाजपा से जुड़े अशोक हांडा के आप में शामिल होने से पार्टी के जमीनी स्तर पर मजबूत होने पर चर्चा करते हुए कहा कि हर वर्ग से संबधित लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की जनहितैषी नितियों से प्रभावित होकर प्रतिदिन सैंकड़ो लोग आप में शामिल हो रहे हैं। पिछले दिनों दरबार साहिब में हुई बेअदबी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होने घटना को चुनावी वर्ष में आपसी सदभाव बिगाडऩे की साजिश करार देते हुए कि कुछ शरारती लोग सिख समुदाय की भावनाएं आहत कर सता के करीब पहुंचने के प्रयत्न कर रहे है। मगर की जनता अब ऐसी ताकतों के बहकावे में आने की बजाए बेअदबी करने वालों को बेनकाब कर राज्य में आप की निष्पक्ष सरकार का गठन करेगी। उन्होने राज्य की जनता से आग्रह किया कि वह सुचेत होकर राज्य का माहौल बिगाडऩे से सुचेत रहे।  इस अवसर पर पुरुषोतम लाल, मुन्ना पांडे, मलकीत मंगा, राजीव महेन्द्रू व राजू खेड़ा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com