
लुधियाना (विशाल, राजीव)- पंजपीर रोड स्थित दंडी स्वामी गौलोक गौधाम शाखा-2 की तरफ से ब्रहमलीन ज्योतिष्पीठाश्वर जगदगुरु स्वामी शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज की याद में पहला खूनदान कैंप 26 दिंसबर को स्वामी देवव्रत जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। गोसेवक विशाल गोसाई,डा गुरविन्द्र,अमनदीप भनोट ने खूनदान को महादान बताते हुए कहा कि मानवता की सेवा भी धर्म है । गोशाला के ट्रस्टी अविनाश गुप्ता,सुधीर शर्मा,जतिन्द्र गुजराती,मानिक बस्सी,वरिन्द्र गुप्ता,गिरिश गुप्ता,अनिल शर्मा,दीपाली बस्सी ने खुनदान कैंप में सहयोग का भरोसा दिया । एडवोकेट संजीव सचदेवा,एडवोकेट अमनदीप भनोट व शाम लाल छाबड़ा ने भक्तजनों को आहवान किया कि वे खूनदान कर पुम्य कमाएं ।