Tuesday, May 13

सैन भवन के विस्तार के लिए कैबिनट मंत्री आशू ने भेंट किया 2 लाख रुपये राशि का चैक

लुधियाना (विशाल,राजीव)-कैबिनट मंत्री भारत भूषण आशू ने स्थानीय जालंधर बाईपास के समीप दाना मंडी में बने सैन भवन के विस्तार के लिए दो लाख रुपये राशि का चैक प्रंबधक कमेटी को भेंट किया। सैन भवन कमेटी के अध्यक्ष हरविन्द्र हैप्पी व वरिष्ठ सदस्यों बलदेव भट्टी,जीत कुमार, गगन कलसी, मिंटू, प्रितपाल परुथी, बलजिन्द्र सिंह, अमर सिंह, प्रेम सिंह ने कमेटी की तरफ से चैक स्वीकार किया। हरविन्द्र हैप्पी ने कैबिनट मंत्री भारत भूषण आशू व पार्षद ममता आशू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत भूषण आशू ने पार्षद से राजनितिक जीवन शुरु करके कैबिनट मंत्री के पद का सफर तय करते हुए खुले दिल से सर्व धमों का सम्मान करते हुए हर धर्म के उत्थान के प्रयत्न किए हैं। उन्होने सैन भवन के विस्तार में आशू के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि वह समय समय पर सैन भवन के विस्तार में सहयोग करते रहे हैं। आशू ने धर्म बिना राजनिति को अधूरा बताते हुए कहा कि उन्होने हमेशा राजनिति को भी सेवा धर्म की तरह ही अपनाया है।  

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com