Friday, March 14

परमिंदर मेहता बने संयुक्त हिन्दू महासभा पंजाब के जिला प्रमुख

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- संयुक्त हिन्दू महासभा पंजाब की एक विशेष मीटिंग कल चंडीगढ़ पंजाब भवन में राज्य प्रमुख सतीश मल्हौत्रा की अध्यक्षता में हुई ।जिसमें विशेष तौर पर चेयरमैन अश्वनी सेखड़ी व राज्य के भिन्न क्षेत्रो के जिला प्रमुख व राज्य स्तरीय अधिकारी शामिल हुए। बैठक में सर्वसमती से श्री हरिमन्दिर साहिब में हुई बेअदबी की कड़े शब्दों में निंदा की गई।तथा दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि देश विरोधी तत्व पंजाब में हिन्दू सिख भाई चारे को तोड़ने की गहरी साजिश कर रहे है।गम्भीरता से जांच होनी चाहिए।बैठक में सर्वसमती से निर्णय ले जिला लुधियाना का प्रमुख परमिंदर मेहता को बनाया गया।मल्हौत्रा ने बताया कि मेहता ने यहां पंजाब में आतंकबाद से लोहा लिया है।वही आपसी भाईचारे को भी कायम रखने के लिए हमेशा अभी धर्मो में सम्मानता रखने को पहल दी है।उन्होंने कहा कि महासभा किसी भी राजनीतिक विचार धारा का विरोध व समर्थन नही करता।लेकिन हिन्दू हितों के लिए सभी सक्रिय लोगों को एक मंच पर लाना चाहता है।इसके अतिरिक्त श्री पवन गर्ग जो अग्रवाल समाज मे अपनी पेठ रखते है को सयुक्त हिन्दू महासभा पंजाब का महासचिब नियुक्त किया गया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com