Sunday, May 11

इशमीत सिंह म्यूजिक इंस्टीट्यूट की तरफ से अपने वार्षिक कार्यक्रम वलवले 2021 का आयोजन किया गया

लुधियाना (विशाल,मदनलाल गुगलानी)-इशमीत सिंह म्यूजिक इंस्टीट्यूट की तरफ से शनिवार को अपने वार्षिक कार्यक्रम वलवले 2021 का आयोजन किया गया। मुख्य मेहमान के तौर पर डिप्टी कमिश्नर वरिदर कुमार शर्मा व पदमश्री डा. सुरजीत पातर मौजूद रहे। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डा. चरण कमल सिंह ने मौजूद मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि इंस्टीट्यूट के जरिए स्टूडेंट्स को गायन, डांस और वादन की तैयारी करवाई जा रही है, जो उनको सारी उम्र के लिए समर्थ बनाती है। कार्यक्रम की शुरूआत संगीत विभाग के शालू, मनुबीर कौर, दिवांशु खन्ना, उषा, हरकृष्ण और हिनानाज बाली ने संगीतमय प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। डांस विभाग की ओर से खुशप्रीत, शैलेम, कनिका, आरवी, पीहू, सोनिया, नवकिरण, नायरा, अमारा, डा. पूजा और अमनदीप ने विभिन्न तरह के डांस पर परफार्मेस दी। साज विभाग के विद्यार्थियों ने गिटार, की-बोर्ड पर ऋषभ, अमीत, अर्पण और साहिल ने की वहीं •ाोरावर सिंह, रुद्रांश गुप्ता और बंदेश सिंह ने ड्रम्स की पेशकारी दे कर सबका मनोरंजन किया।पद्मश्री डा. सुरजीत पातर ने कला के क्षेत्र में इंस्टीट्यूट की तरफ से डाले जा रहे महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की। विशेष मेहमान वरिदर कुमार शर्मा, डिप्टी कमिशनर ने इंस्टीट्यूट में हर उम्र के स्टूडेंट्स की पेशकारियां देख कर उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि संगीत सीखने की कोई उम्र नहीं होती और हर किसी को अपने सपने पूरे करने चाहिए। जगदीप सहगल, एसडीएम (पश्चमी) ने सभी कलाकारों की खूब प्रशंसा की और कहा कि ऐसे प्रोग्राम सबका मनोबल बढ़ाते हैं और मनोरंजन भी करते हैं। विशेष मेहमान प्रिसिपल गुनमीत कौर, जीजीएन पब्लिक स्कूल और प्रिसिपल गुरशमिदर सिंह प्रिसिपल जीआरडी अकेडमी ने भी सभी कलाकारों की प्रशंसा की। अंत में डा. चरन कमल सिंह और डॉ. सुरजीत पातर ने सभी भागीदारों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com