लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना इस्कॉन एवं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में 19 दिसम्बर आज जगराओं पुल से विशाल श्री कृष्ण-बलराम रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आज इस्कॉन के देश विदेश से आये हजारों श्रद्धालु व स्थानीय श्रद्धालु मिलकर भगवान श्री कृष्ण बलराम जी का रथ खीचेंगें और भगवान के समक्ष आरतियां, छप्पन भोग व फल फूल आदि भेंट करके स्वागत करेंगे। रथयात्रा महोत्सव कमेटी के चेयरमैन राजेश ढांडा व प्रधान सतीश गुप्ता ने बताया कि यह रथयात्रा पिछले 25 सालों से महानगर में बड़ी श्रद्धा से निकाली जाती रही है। इस बार भी बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। रथयात्रा श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल से शुरू होकर श्री नवदुर्गा मंदिर सराभा नगर तक जाएगी। जिसके मार्ग में सैकड़ों मंचों से रथयात्रा का स्वागत किया जाएगा। विभिन्न सस्थाओं ने मंच लगाये हैं, जिन पर उपस्थित महानगर के धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधि रथ की आरती करेंगे व प्रसाद भेंट करेंगे। विपन सूद काका, सुरिन्द्र नैय्यर बिट्टू ने बताया कि रथयात्रा के प्रति युवा श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है व इस बार सभी सेवकों में युवा सेवकों की संख्या सर्वाधिक है। जिससे साबित हो रहा है कि रथयात्रा युवा वर्ग में धर्म के प्रति उत्साह कायम करती है और उन्हें धर्म सेवा का पाठ पढ़ाती है। इससे युवाओं को समाज के प्रति अपने जिम्मेदारियों का ज्ञान होता है। संजीव सूद बांका ने बताया कि रथयात्रा वाले दिन 19 दिसंबर को भगवान को भाव प्रकट करने के लिए श्रद्धालुओं के साथ साथ कई प्रशासनिक अधिकारी, सरकारी नुमाईंदे और वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न विभागों से पहुंचेगे। एच.डी.एफ.सी., कोका कोला सहित कई नामी कम्पनियां रथयात्रा में लंगर लगाएगीं, जो सभी श्रद्धालुओं में वितिरित किया जाएगा। आज भगवान के रथ को सजाने के लिए नरेश शर्मा देवगण परिवार ने सेवा निभाई। वरिन्द्र शर्मा बॉबी ने कहा कि रथयात्रा के समापन के अवसर पर श्री भागवत सेवा परिवार व अन्य कई संस्थाओं की ओर से विशाल लंगर आयोजित किया जाएगा। श्री बॉबी ने बताया कि रथयात्रा मार्ग पर जिला बार संघ व सेल टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से विशाल स्वागती मंच लगाये जाएंगे। जहां पर सैकड़ों वकील भाईचारा रथयात्रा का भव्य स्वागत करेगा। बिट्टू गुम्बर ने बताया कि लुधियाना क्लब के समक्ष विशाल लंगर श्रद्धालुओं के लिए लगाए जाएंगे।
Related Posts
-
ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਨਾਲ ਨਾ ਸਿਰਫ਼ ਇਨਸਾਨੀ ਜਾਨ ਨੂੰ ਖ਼ਤਰਾ ਹੈ, ਸਗੋਂ ਪੰਛੀਆਂ ਅਤੇ ਪਸ਼ੂਆਂ ਦੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵੀ ਖ਼ਤਰੇ ‘ਚ ਪੈਂਦੀ ਹੈ:- ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ ਡਾ. ਜਯੋਤੀ ਯਾਦਵ ਬੈਂਸ
-
ਡੀ.ਸੀ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਜੈਨ ਵੱਲੋਂ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਨੂੰ ਜਲਦ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜ੍ਹਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ
-
ਐਨ.ਆਰ.ਐਲ.ਐਮ ਤਹਿਤ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੀਆਂ ਮਹਿਲਾ ਸਵੈ-ਸਹਾਇਤਾ ਸਮੂਹ ਵੱਲੋਂ ਹੱਥ ਨਾਲ ਬੁਣੇ ਉੱਨੀ ਮਫਲਰ ਤਿਆਰ