लुधियाना (विशाल,राजीव)-लुधियाना के सतलुज क्लब में आयोजित फिडोक क्रिकेट लीग के तीसरे दिन चार टीमों की ओर से मैच खेलकर सेमिफाइनल में एंटी मारी। इस दौरान बतौर गेस्ट के रूप में लुधियाना पूर्वी के वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश कपूर ने तोस करवाया।इसके साथ मुख्य तिथि लोधी क्लब के पूर्व उपप्रधान और आइएमए के अगले वर्ष के चुने गए अध्यक्ष डा. गौरव सचदेवा मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने टीमों को बधाई दी और कहा कि क्लब प्रबंधन की ओर से खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए सदा बेहतर प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में हर किसी को खेलों और शारीरिक कसरत के लिए अग्रसर रहना चाहिए क्योंकि अगर हम एक्टिव रहते हैं, तो कई बिमारियों से छुटकारा मिल जाता है।शनिवार को चार मैच आयोजित किए गए। इसमें पहला मैच फायर स्ट्राइकर एवं के हाईटेक वारियर्स, सतलुज सुपर स्टार एवं एनके वारियर्स, गुलजार सनराइज एवं नार्थफलेक्स दबंग, ओन टाइगर एवं हिदुस्तान रायल के बीच हुआ। अब रविवार को तीन मैच खेले जाएंगे। इसमें पहला सेमिफाइनल दोपहर एक बजे, दूसरा तीन बजे और फाइनल मैच छह बजे होगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर वरिदर शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। ज्ञात हो कि फिडोक कप के विजेता को 51 हजार रुपये का नकद पुरुस्कार मिलेगा, वहीं फर्स्ट रनरअप को 31 हजार रुपये का पुरुस्कार मिलेगा। इस दौरान संजीव ढांडा, जतिदर मरवाहा, राहुल शर्मा, विनित रनदेव बोनी, वरिदर गोयल सहित क्लब सदस्य मौजूद थे।
Previous Articleवन एक्ट प्ले में खालसा कालेज फार वूमेन की रही धूम