Saturday, May 10

सतगुरु रविदास धर्म समाज रजि सरधस पंजाब की ओर से 6 वें जिला स्तरीय महान संत सम्मेलन की प्रचार सामग्री जारी की

लुधियाना (संजय मिका,अरुण जैन)-सतगुरु रविदास धर्म समाज रजि सरधस पंजाब की ओर से 6 वां जिला स्तरीय महान संत सम्मेलन और 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 18 दिसंबर दिन शनिवार को जालंधर बाईपास स्थित दाना मंडी में किया जा रहा है ! इसी के उपलक्ष्य में एक मीटिंग का आयोजन सतगुरु रविदास धर्म समाज रजि सरधस पंजाब के मुख्य दफ्तर नजदीक शिवपुरी चौंक पर किया गया ! इस मौके प्रधान आनंद किशोर ने प्रचार सामग्री जारी करते हुए कहा कि इस संत सम्मेलन में पंजाब हरियाणा हिमाचल से आए हुए संत श्री गुरु रविदास महाराज जी की वाणी का व्याख्यान एवं संत गुरदीप गिरी जी महाराज अमृत वानी के सत्संग से सामूहिक विवाह रस्म को सम्पन्न करेंगे । इस सम्मेलन में प्रसिद्ध गायक गुरप्रीत लाली और बॉलीवुड गायक मास्टर सलीम गुरु महाराज जी की महिमा का गुणगान करेंगे । इस अवसर पर उप प्रधान जितेंद्र सिंह जिंदी , चेयरमैन सोमनाथ हीर , जनरल सेक्टरी प्रोफेसर परमजीत , कैशियर रमेश संधू , यूथ प्रधान जसवीर सिंह श्री , उप प्रधान जसवीर सिंह बाली , मीडिया इंचार्ज राजेंद्र बधन , सलाहकार डॉ कुलदीप बिंदर , मुख्य प्रबंधक सैक्ट्री हरजिंदर पाल सुजातवाल , सलाहकार हरमेश चुंबर , सहायक कैशियर विजय कुमार झल्ली , मुख्य प्रचार सैक्ट्री गुरप्रीत लाली , प्रबंधक सैक्ट्री भूपिंदर काकू , सीनियर सदस्य लक्ष्मी कांत , मनीष कुमार , चनी कलेर , लछमी कांत , मनीष कुमार , अनिल कुमार , मलकीत सिंह , कपिल कुमार , अशोक सांपला , दीपक सांपला , सनी , अशवनी , सतनाम आदि उपस्थित आदि थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com