Saturday, May 10

लुधियाना इस्कान व भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में 19 दिसंबर को आयोजित होने वाली श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा के संबंध में विशाल संध्या फेरी फिल्लौर जिला जालंधर में आयोजित किया गया

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना इस्कान व भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में 19 दिसंबर को आयोजित होने वाली श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा के संबंध में विशाल संध्या फेरी का आयोजन फिल्लौर जिला जालंधर में आयोजित किया गया। यह संध्या फेरी श्री राम दरबार मंदिर, दशहरा ग्राउंड से आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रथम आरती सांसद संतोख सिंह, हलका फिल्लौर इंचार्ज विक्रम सिंह चौधरी, अमरिन्द्र ङ्क्षसह मल्ली एस.डी.एम., डा. वैभव शर्मा, विकास गोयल विक्की आदि के संयोजकत्व में संध्या फेरी का शुभारंभ हुआ। ज्यों ही उपेन्द्र कृष्ण दास ने महामंत्र की तान छेड़ी, उपस्थित हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाव विभोर हो गये। अपन संदेश में उपेन्द्र कृष्ण दास ने कहा कि कलियुग में भगवान का नाम सर्वोपरि है। जो जीव इस नाम का आश्रय लेता है, उसके सब दुख दूर  हो जाते हैं। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ जी व निताई गौर के लघु स्वरूप के दर्शन कर अपने आपको भक्ति रस से ओत प्रोत किया। इस अवसर पर सांसद चौधरी ने कहा कि धार्मिक समारोह लोगों में एकजुटता का संदेश देते हैं। इनके आयोजन के साथ सभी के भीतर भक्ति का प्रकाश हो जाता है। दूसरी बैठक श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल में हुई, जहां मंदिर के जनरल सैक्रेटरी संजय महिन्द्रू बम्पी, सीनियर वाईस चेयरमैन वरिन्द्र मित्तल, सैक्रेटरी अश्विनी जैन, वाईस चेयरमैन सीनियर एडवोकेट सतीश अग्रवाल, पूर्व जनरल सैक्रेटरी कृष्ण चंद गुप्ता व बलवीर गुप्ता ने कहा कि श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा का शुभारंभ श्री दुर्गा माता मंदिर से अभूतपूर्व होगा। मंदिर प्रांगण में हजारों की संख्या में भक्तों का लंगर तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर कमेटी के प्रधान सतीश गुप्ता, महासचिव संजीव सूद बांका, उप प्रधान विपन सूद काका, सचिव अनिल सलूजा ने कहा कि दुर्गा माता मंदिर सदैव धार्मिक कार्यांे के लिए महानगर का बेहतर प्रतिनिधित्व करता आ रहा है।  

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com