Friday, May 9

विधानसभा चुनावों को लेकर महिला कांग्रेस नेत्रीयों ने की वार्ड नंबर 63 में बैठक !

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- विधानसभा चुनावों को लेकर महिला कांग्रेस की जनरल सैक्ट्री  सोनिया कक्कड़ की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया ! इस बैठक में विधानसभा  के चुनावों को लेकर विशेष चर्चा की गई ! इस मौके बैठक को संबोधित करते सोनिया कक्कड़ ने कहा कि  सेंट्रल के विधायक  सुरेंद्र डावर के निर्देश अनुसार सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाना है !  पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस लगातार आगे बढ़ रही है !  वह लोगों को दिन-ब-दिन जैसे कि 3 रूपये यूनिट बिजली के रेट कम करना , बिजली के पुराने बकाया बिलों को माफ करना और पंजाब में वैट कम करके  पेट्रोल को सस्ता किया है ! इस अवसर पर महिला कांग्रेसी नेत्री पिंकी अरोड़ा , राम कुमार , विपन कल्याण , एस के ढंग , प्रवीण लूथरा , चंद्र सब्बरवाल , बबला , चंचल सिंह , विक्की कुमार आदि उपस्थित हुए !Attachments area

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com