
लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- : पंजाब में हिंदुओं की लगातार हो रही धार्मिक बेअदबी से हिन्दू भाईचारे में भारी रोष है और इसे लेकर 12 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जगराओं पुल पर बड़े स्तर पर हिंदू पंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिव वेलफेयर सोसायटी के प्रधान बिट्टू गुम्बर ने कहा कि हिंदू धर्म के लगातार बेअदबी हो रही है और हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जा रहा है। एक तरफ जहां सरहिंद में विधायक कुलजीत नागरा की पत्नी द्वारा पुलिस के साथ मिलकर मंदिर को तोड़ा गया। वहीं पर संगरूर के गांव लोंगोवाल में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान दो सिखों द्वारा श्रीमद्भागवत पर पांव रखा गया। जिसके विरोध में आज संगरूर को बंद रखा गया है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाना सहन नहीं किया जाएगा और 12 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लुधियाना के जगराओं पुल पर बड़े स्तर पर हिंदू पंचायत होगी।मीटिंग को सम्बोधित करते हुऐ राजीव टण्डन, संदीप थापर गोरा,राम चन्द्र बंगाली आदि उपस्थिति थे।