- कहा, आप के सतासीन होने पर जनता की जरुरतों के अनुसार तैयार होंगी योजनाएं
लुधियाना (संजय मिका,विशाल) – आम आदमी पार्टी के विधानसभा उतरी के इंचार्ज चौधरी मदन लाल बग्गा ने जन-संवाद कार्यक्रम के तहत वार्ड-1, 83, 87, 88, 89, 90, 91 व वार्ड-94 के विभिन्न गली मोहल्लों में स्थानीय लोगो के मन की बात सुनकर उन्हें पंजाब की भलाई के लिए आप की तरफ से तैयार की गई नितियों की जानकारी दी। बग्गा ने जन-संवाद के जरिए लोगो से सीधी बातचीत कर बताया कि पिछले 70 वर्षो से देश पर शासन करने वाले लोकतांत्रिक प्रकिया से चुने गए राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों ने कभी जनता के मन की बात नहीं सुनी, बल्कि डिक्टेटरों की तरह जनता पर हुक्म थोपने का कार्य किया। मगर आम आदमी पार्टी एक मात्र ऐसा राजनितिक दल है जो कि जनता के मन को टटोलकर सतासीन होने पर जनता की जरुरतों के अनुसार योजनाएं तैयार करता है। आम आदमी पार्टी का दिल्ली माडल जन-संवाद के माध्यम से मिले सुझावों पर आधारित है। वर्ष-2022 में पंजाब में आप के सतासीन होने पर वोट बैंक पक्का करने के लिए नहीं बल्कि जन हित में जनता की जरुरतों के अनुसार योजनाएं तैयार की जाएंगी। इस अवसर पर आप के विधानसभा, वार्ड व बूथ स्तर के पदाधिक्कारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।