Saturday, May 10

लुधियाना स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ सुखद समापन

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन अत्यधिक हर्ष एवं उल्लास के साथ हुआ। समापन के अवसर पर क्लास दूसरी से लेकर क्लास आठवीं तक के बच्चों ने अलग-अलग खेलों में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान के रूप में श्रीमती अविनाश कौर वालिया जी (चेयर पर्सन ऑफ स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल) तथा श्री मंदीप सिंह वालिया (डायरेक्टर ऑफ स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल) उपस्थित थे। मैडम वालिया जी ने खेलों में भाग लेने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों में भाग लेना बहुत ज़रूरी है। इसके द्वारा इंसान समाज के अनेक नियमों से परिचित होता है। इस अवसर पर ३० मीटर रेस, लैमन एंड स्पून रेस, 40 मीटर रेस, फ़रोग़ जंप रेस, शटल रन रेस, 30 मीटर रेस, रस्सी कूद रेस, सैक रेस आदि खेल मुख्य रूप से खेले गए और दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रहे। इन खेलों में विजेता हुए बच्चों को मैडल और सर्टिफ़िकेट प्रदान किए गए और उन्हें सम्मानित किया गया। अंत में रंगा रंग कार्य क्रम के द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता वार्षिक समारोह का सुखद समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य मेहमान श्रीमती अविनाश कौर वालिया जी एवं श्री मंदीप सिंह वालिया ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए, उन्हें बधाई दी और कहा कि आज का युग पढ लिख कर खेलों में भाग लेकर कीर्तिमान बनाने का है। छोटी उम्र में ही इनकी आदत बनने से शरीर के साथ-साथ मस्तिष्क का विकास हो जाता है। बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए खेल सहायक सिद्ध होते हैं। स्कूल की कार्य कारिणी समीति के डायरेक्टर श्रीमती कमलप्रीत कौर एवं स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा ने बच्चों को खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी और कहा कि खेल के मैदान में आना सबसे बड़ी चुनौती है और हार जीत के विषय में न सोचना आपकी बहादुरी। आपने खेलों में सुंदर प्रदर्शन करके दर्शकों का मन जीत लिया है। आप सब ने कड़ी मेहनत से स्कूल के नाम पर चार चाँद लगा दिए है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com