- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने किया स्वागत
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव नीलम कोहली ने कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई से दुखी होकर आप में शामिल होने की घोषणा की। नवांशहर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने आप के पंजाब ट्रेड विंग के महासचिव केशव वर्मा व परमपाल बावा की मौजूदगी में नीलम कोहली को सिरोपा पहना कर विधिवत तौर पर आप की सदस्यता ग्रहण करवाई। सिसौदिया ने नीलम कोहली का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस रुपी डूबते जहाज को छोड़ कर पंजाब की राजनिति में सता की दहलीज पार कर रहे आप के बेड़े में सैंकड़ों कार्यकर्ता सवार हो रहे हैं। नीलम कोहली की लुधियाना के शहरी व देहाती क्षेत्र में मजबूत पकड़ का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि उनके आप में शामिल होने से पार्टी मजबूत होकर उभरेगी। नीलम कोहली ने पार्टी नेतृत्व को भरोसा दिलाया कि वह संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के प्रयास कर आगामी चुनाव पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियो की जीत में अहम भूमिका निभाएंगी। नीलम कोहली के साथ मीना जैन व सिमरन ने भी कांग्रेस छोड़ आप में शामिल होने की घोषणा की।