Friday, March 14

श्री गुरू नानक देव जी के गुरपर्व पर हलका साऊथ के कांग्रेसी वर्करों द्वारा हरीश चौधरी सम्मानित

लुधियाना (विशाल, रिशव ) : पहली पातशाहीं श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर विधान सभा हलका साऊथ में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष तौर पर पहुंचे पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी को कांग्रेसी वर्करों के साथ मिलकर देश भगत यादागारी सोसाइटी के प्रधान कृष्ण कुमार बावा,पुर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा,विधायक सुरिंदर डाबर,सांसद अमर सिंह और पार्षद बीबी बरजिंदर कौर ने श्री गुरू नानक देव जी की तस्वीर भेंट करके सम्मानित किया।
श्री हरीश चौधरी ने गुरपर्व के एतिहासिक दिवस पर समूह पंजाबियों को मुबारकबाद दीं। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है श्री गुरू नानक देव जी का सांझीवालता का संदेश समूचे विश्व में पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि गुरू जी ने हमें मानवता को एक सम्मान दर्जा दिया है।
बावा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सैकूलर सोच ही देश को आगे लेकर जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमें समाजिक बुराईयों के खिलाफ जेहाद छेडऩे का प्रण लेना चाहिए और प्रभू के नाम के साथ दिन की शुरूआत करनी चाहिए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com