लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- श्री गुरु नानक देव जी का आगमन पर्व के उपलक्ष्य में वार्ड-91 स्थित गुरुद्वारा अकाल मंडल से आयोजित नगर कीर्तन में शामिल होकर आप के विधानसभा उतरी के इंचार्ज मदन लाल बगगा ने उपस्थित जनसमूह को गुरुपर्व की बधाई दी। संत बाबा सतनाम सिंह जी ने बगगा को सिरोपा भेंट कर धन्यवाद किया। इससे पूर्व बगगा ने दो दर्जन से ज्यादा गुरुद्वारों में नत्मस्तक होकर उपस्थित जनसमूह को श्री गुरु नानक देव जी के बताए मार्ग पर चलकर जीवन सफल बनाने का संदेश दिया। गुरु साहिब को समस्त संसार के प्राणियो का गुरु बताते हुए कहा श्री गुरु नानक देव जी ने मानवता की भलाई के लिए पूरे विश्व का भ्रमण कर सांझी वालता का संदेश जन-तन तंक पंहुचाया। इस दौरान उन्होने लंगर की सेवा कर गुरु साहिब का आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर तजिन्द्र सिंह व गौतम बंगा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन