Thursday, March 13

शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य प्रवक्ता ने कृषि कानून रद्द करने को बताया देर से आया दुरुस्त फैंसला

  • प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को खालिस्तानी या आतंकवादी बताने वाले अंधभक्तों के मुंह पर मारा जोरदार तमाचा-चन्द्रकान्त चड्ढा
  • कहा,देश मे आम जनता की ताकत ने केंद्र सरकार को झुकने पर किया मजबूर

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- करीब एक वर्ष से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद केंद्र सरकार के द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निरस्त करने की घोषणा को शिव सेना बाला साहेब ठाकरे ने देर से आया दुरुस्त कदम बताया है।शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने प्रेसनोट रिलीज करते हुए कहा कि आज देश को आम जनता की ताकत का प्रमाण उस समय मिल गया है जब शांतिपूर्ण ढंग से सवैंधानिक ताकत का इस्तेमाल कर केंद्र सरकार के अड़ियल रवैये को खत्म कर किसान भाइयों की जीत हुई है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने उन सभी अंधभक्तों के मुंह पर भी जोरदार तमाचा जड़ा है जिन्होंने देश के अन्नदाता किसान भाइयों को खालिस्तानी अथवा आतंकवादी बताने का दुस्साहस किया था।वहीं चड्ढा ने सयुंक्त किसान मोर्चा के नेताओं सहित सभी किसान भाइयों को शिव सेना बाला साहेब ठाकरे की ओर से लंबे समय ठिठुरती ठंड,तड़पती गर्मी,बारिश व तूफानों का सड़कों पर सामना करने के बड़े आंदोलन के बाद मिली जीत पर बधाई दी साथ ही आंदोलन के दौरान शहीद होने वाले किसान भाइयों के लिए संवेदना व्यक्त की।चड्ढा ने कहा कि शिव सेना बाला साहेब ठाकरे पार्टी सुप्रीमो माननीय श्री उद्धव साहेब ठाकरे जी व् राज्य प्रमुख माननीय श्री योगराज शर्मा जी के नेतृत्व में आगे भी किसान भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिला कर उनके हकों के समर्थन में आवाज बुलंद करती रहेगी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com