- प्रधान स्व प्रधान अशोक जैन जी की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में होगा श्री रामायण पाठ : अमन जैन
लुधियाना (विशाल, राजीव)- लुधियाना सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर जोशी नगर धाम हैबोवाल कलां में 1008 वां हवन यज्ञ व संध्या चौंकी का आयोजन किया गया।आयोजन प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में किया गया।इस अवसर पर मन्दिर के आचार्यों पंडित देवी दयाल जी,पंडित विष्णु जी,पंडित संजय जी,पंडित राम जी,पंडित सुरेश जी,पंडित विश्राम जी द्वारा हवन यज्ञ किया गया जिसमें आयोजक परिवार नरिंदर नंदू,राजीव परिवार व् प्रियतम कौर परिवार द्वारा मंगल कामनाओं के साथ आहुतियां डाली गई।संध्या चौंकी पर मंदिर कमेटी की तरफ से भक्तों के लिए भंडारे का प्रबंध किया गया।संध्या चौंकी पर रशिम कोहली (जालंधर) भजन गायिका ने पवित्र दरबार में अपने भजनो के माध्यम से हाजिरी लगाई। इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा 13 नवम्बर 2020 को मंदिर प्रधान स्व अशोक जैन जी सदैव के लिए श्री बालाजी महाराज जी के चरणों में समा गए उनकी प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 13 नवम्बर शनिवार को मंदिर में जैन परिवार मंदिर प्रधान अमन जैन व् मंदिर के अधिकारी पदाधिकारी द्वारा श्रद्धांजलि दी जाएगी इससे पूर्व संध्या पर प्रधान स्व अशोक जैन जी की आत्मिक शांति के लिए परिवार द्वारा श्री रामायण जी का पाठ आरम्भ करवाया जायेगा और 13 नवम्बर को पाठ सम्पूर्ण किया जाएगा व् ततपश्चात भक्तों के भंडारे की उचित प्रबंध किया जायेगा .सेवक अनुज मदान ने कहा कि प्रधान स्व अशोक जैन जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मंगलवार 16 नवम्बर की संध्या चौंकी के अवसर पर दिल्ली से श्री रस राज जी महाराज विशेष रूप से मंदिर प्रांगण में श्री सुंदरकांड का पाठ कर श्रद्धांजलि देंगे। इस अवसर पर अमन जैन व् अनुज मदान ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वर्गीय प्रधान जी के पथ का स्मरण करते हुए मंदिर का विकास व् सनातन धर्म का प्रचार करना है और उनका यही प्रयास है कि मंदिर को भव्य रूप दिया जाये। इस अवसर पर इस अवसर पर सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अरविंद टिल्लू,सौरभ जैन,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,मदन लाल मदान,सन्दीप धमीजा,नरिंदर नंदू,विश्वनाथ सेठी,भारती सोनी,सतीश डंग,निशांत चोपड़ा,बलजीत सिंह पीता,रोहित डंग,आदि उपस्थित हुए।