Friday, March 14

लुधियाना के उद्याेगपतियाें ने सड़काें पर मांगी भीख, स्टील की कीमताें में कटाैती काे लेकर किया अनोखा प्रदर्शन

लुधियाना (विशाल, रिशव )- स्टील की कीमतों में लगातार वृद्धि के खिलाफ यूसीपीएमए में धरना दे रहे उद्याेगपति सड़कों पर उतर भीख मांग कर केंद्र सरकार को फंड देने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को गिल रोड स्थित यूनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के कार्यालय के बाहर स्टील से संबंधित उत्पाद बनाने वाले उद्याेगपतियाें की ओर से कटोरा लेकर भीख मांगी गई और सरकार पर कटाक्ष किया गया।उद्याेगपतियों ने कहा कि हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि सरकार देश में महंगाई को रोकने में असमर्थ साबित हो गई है। सरकार को सिस्टम को चलाने के लिए पैसों की जरूरत है। इसी के चलते रोजमर्रा का सामान भी लगातार महंगाई के आसमान को छू रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार को सहयोग करने के लिए उन्होंने कटाक्ष के रूप में एसोसिएशन कार्यालय के बाहर भीख मांग कर लोगों से पैसा इकट्ठा किया। इस पैसे को अब वे सरकार को भेजेंगे ताकि उद्याेगपतियाें के दर्द को समझते हुए सरकार स्टील के दामों को नियंत्रण में लाने के लिए स्टील रेगुलेटरी अथॉरिटी का निर्माण करें।उद्याेगपतियाें ने कहा कि इंडस्ट्री के कच्चे माल के दाम लगातार बढ़ने से जो हालात पैदा हो रहे हैं। उसके चलते इस समय इंडस्ट्री को चला पाना बेहद मुश्किल हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्टील अथॉरिटी का निर्माण करने और कच्चे माल के दामों को नियंत्रित करने के लिए सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान गुरमीत सिंह कुलार, मुकेश अत्री, इंद्रजीत सिंह नवयुग, रजिंदर सिह सरहाली, विलायती राम, सतिंदरजीत सिंह एटोम, गुरचरण सिंह जेमको, अच्छरू राम, सोनू मक्कड़, संजीव दूबे, राजीव जैन, कपिला, कुलदीप सिंह चरनकमल, गुरमुख रूपल, दलबीर सिंह, सरबजीत सिंह, नरेश तांगड़ी, स्वर्ण सिंह, रूपक सूद,चरणजीत सिंह विश्वकर्मा, अवतार सिंह भोगल, कमल इंदर सिंगला, राजीव जैन, उपकार सिंह अहूजा व जगतवीर सिंह बिट्टू आदि मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com