Thursday, March 13

नर्सिंग स्टाफ की लंबे समय से लटकती आ रही मांगों को लेकर पंजाब स्टेट नर्सिंग एसोसिएशन ने सिविल अस्पताल में दिया धरना किया प्रदर्शन

लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना के सिविल अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ यूनियन के मुलाजिमों की ओर से 6 वें पे कमिशन व डाइट, यूनिफॉर्म ,नर्सिंग केयर, नाइट ड्यूटी ,ट्रैवल अनाउंस आदि मांगों को लेकर मौजूदा की सरकार के खिलाफ विरोध जताया इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र के पे स्केल पर रखे गए नर्सिंग स्टाफ को पंजाब सरकार के अंतर्गत लाया जाए.इस दौरान बलविंदर कौर व परमजीत कौर स्टाफ नर्स ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा अभी तक हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया इस दौरान उन्होंने जहां 6 वें पे कमिशन व डाइट, यूनिफॉर्म ,नर्सिंग केयर, नाइट ड्यूटी ,ट्रैवल अनाउंस आदि की मांग की तो वहीं उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए इस दौरान उन्होंने आने वाले इलेक्शन का भी जिक्र किया वहीं वह पंजाब सरकार को कोसते हुए नजर आए

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com