- विपन सूद के नेतृत्व में मनाया गया काला दिवस
लुधियाना (संजय मिंका) नोटबंदी को 5 साल पूरे होने पर कांग्रेसीयो द्वारा 8 नवंबर का दिन काले दिवस के रूप में मनाया गया आज मालीगंज में नोटबंदी के विरुद्ध कांग्रेसी वर्करों ने विपिन सूद के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से नोटबंदी पर कई सवाल किये क्या किसी के खाते में 15 – 15 लाख आए क्या काला धन वापस आया क्या गरीबी दूर हुई क्या पेट्रोल ₹35 लीटर हुआ। क्या महंगाई कम हुई नोटबंदी पूर्ण रूप में फेल साबित हुई है जिससे जनता को अपने पैसे के लिए भिखारी बना दिया। कोई भी भाजपा का नेता इस बारे में बोलने को तैयार नहीं। आज नोटबंदी की पांचवीं बरसी मनाई गई। इस अवसर पर बनूं बहल , रिंकू पासी मेजर रणजोध सिंह, अनूप सिंह, इश्मीत सिंह, कमल शर्मा, राकेश पुरी, सनी पूरी आदि के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी वर्कर उपस्थित थे