
- परम पुण्य 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी वेद भारती जी की अध्यक्षता में होगी
लुधियाना (संजय मिंका)- श्री मद् भागवत सप्ताह कथा का आयोजन परम पुण्य 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी वेद भारती जी की अध्यक्षता में और उनकी परम शिष्या स्वामी अमिता भारती जी महाराज कथा करेगे और गुरु बहने भी सहयोगी रहेगी “कलश यात्रा ” 7 नवंबर को साय 4 बजे से केदारनाथ धर्मशाला शिवानी नगर से प्रारम्भ होगी और कथा 8 नवंबर से 14 नवंबर तक साय
3 से 7 बजे तक होगी ।