Tuesday, May 13

5 रुपए व्यापारियों को बिजली देने का वायदा चन्नी सरकार करे पूरा :सुनील मेहरा

  • प्रोफेशनल टैक्स को लेकर व्यापारियों ने भरी हुंकार, अगर सरकार ने वापिस न लिया तो होगा बड़ा आंदोलन

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल लुधियाना यूनिट की ओर से प्रोफेशनल टैक्स को लेकर एक विशेष मीटिंग का आयोजन राज्य महासचिव सुनील मेहरा जिला प्रधान अरविंदर सिंह मक्कड़, संरक्षक गुरदीप सिंह गोशा  की अध्यक्षता में सिविल लाइंस में किया गया।इस मौके राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कि गत दिनों लुधियाना के दौरे पर आए मुख्यमंत्री चन्नी  साहिब ने व्यापारियों को खुश करने के लिए घोषणाएं तो बहुत की परंतु प्रोफेशनल टैक्स  को लेकर चुप्पी साध ली। टैक्स को उन्होंने कोई बयानबाजी नहीं की इससे ऐसा लगता है कि चन्नी सरकार की नियत में खोट है। चन्नी भी  कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरह घोषणाएं ही कर रहे है।उसको अमली जामा नहीं पहना रहे।सिर्फ 2किलो वाट तक के बिजली के बिल और पानी के बिल माफ कर झूठी वाहवाही बटोरने की कोशिश की जा रही है।जबकि करोनाकाल के दौरान ईमानदारी से बिजली के बिल भरने वालों के लिए कोई राहत नहीं दी जा रही।चन्नी सरकार  की हालत जनता के सामने  नई बोतल में पुरानी शराब  जैसी है।मेहरा ने कहा कि चन्नी सरकार द्वारा  8 नवंबर के विधानसभा सेशन बुलाया गया है इस सेशन में चन्नी सरकार 5 रूपये प्रति यूनिट बिजली देने व प्रोफेशनल टैक्स वापिस लेने का  फरमान जारी करे। जिला प्रधान अमरिंदर सिंह मक्कड़ ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी आपने कार्यकाल में व्यापारियों से  वायदे बहुत किए थे ।परंतु पूरे एक भी नहीं  किए।वही अब चन्नी सरकार कर रही है। अगर चन्नी सरकार सचमुच व्यापारियों की हितेषी है  तो व्यापारियों के गले की फांस बन चुके प्रोफेशनल टैक्स को वापिस लेने का नोटिफिकेशन क्यों नहीं जारी किया।चन्नी सरकार के राज में व्यापारियों के हाथो में सिर्फ बाबा जी का ठुल्लू आया है।  गुरदीप सिंह गोशा ने कहा कि ये एक नादिरशाह फरमान है। जिसे व्यापारी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे क्योंकि करोना काल के दौरान व्यापारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पंजाब के हित के लिए कार्य किए हैं। परंतु कैप्टन सरकार के बाद अब चन्नी सरकार ने उनको कोई राहत नहीं दी है। उन्होंने कहा कि सिद्धू  साहिब  कहते हैं कि जब पंजाब में हमारी सरकार आएगी तो बिजली तीन रुपए यूनिट देंगे तो क्या अब पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार नही।उन्होंने कहा कि पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव है।पंजाब में2022 में वही पार्टी राज करेगी जो व्यापारियों के हित की बात करेगी।क्यों कि अब तक पंजाब में सरकार बनाने  में व्यापारियों का काफी योगदान रहा है।
सचिव राजेश गुप्ता ने कहा कि अगर  सरकार ने15 दिन के अंदर प्रोफेशनल टैक्स को वापस न लिया तो आने वाले दिनों में व्यापारियों द्वारा आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा ।व्यापारी सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।इस मौके अमन टंडन,अश्वनी महाजन,परवीन शर्मा,विनोद शर्मा,सुरेश मैनी,संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com