लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-कुछ समय पहले ही भाजपा से नाता तोड़ शिरोमणि अकाली दल में हुए अकाली नेता कमल चेटली व उनके बेटे पर पर लुधियाना के चार्टेड अकाउंटेट हरिंदर पाल सिंह की ओर से मारपीट करने व जलील करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में हरिंदर पाल सिंह की ओर से एक प्रेसवार्ता आज लुधियाना क्लब में आयोजित की गई। जहां हरिंदर पाल सिंह का कहना था कि 19 अक्टूबर को कमल चेटली ने उन्हें अपने आफिस बुलाया और जहां कमल व उसके बेटे ने मारपीट करने शुरु कर दी है और उसकी पगड़ी नीचे गिरा दी। हालांकि हरिंदर पाल सिंह की ओर से इस मारपीट के बाद होश में न हो पाने की सूरत के चलते पीएयू थाने में तभी शिकायत न दर्ज करवाने की बात कही है, जबकि उनका कहना है कि उन्होंने सिविल अस्पताल से अपना मेडिकल करवा लिया था व इसके बाद 21 अक्टूबर को इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर को दे इंसाफ की गुहार लगाई। उनकी ये शिकायत मार्क कर एडीसीपी समीर वर्मा के पास भेजे जाने की बात हरिंदर सिंह ने कही। ये पूरा मामला पैसों के लेनदेन का बताया गया है। जिसमें कमल चेटली का कहना है कि उनकी ओर से 4 करोड़ रुपए हरिंदर सिंह से लेना है, जबकि हरिंदर सिंह इसमें भी 1.80 करोड़ रुपए की देनदारी बता रहा है । आत्म नगर निवासी हरिंदर सिंह ने दावा किया कि अगर पुलिस इस पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज कमल चेटली के आफिस से ले लेती है तो मारपीट का पूरा मामला साफ हो जाएगा। जबकि इस मामले में जब अकाली नेता कमल चेटली का है कि हरिंदर सिंह के साथ उनका पैसों का लेनदेन है और उनकी ओर से 31 अक्टूबर तक उन्हें चार करोड़ की पेमेंट करनी है। जिसके चैक उनके पास हैं। उन्होंने कहा कि मारपीट के दावे पूरी तरह झूठे हैं और उनकी सीसीटीवी फुटेज कोई भी आकर देख सकता है। अब हरिंदर सिंह इस झूठी शिकायत के जरिए पैमेंट अदायगी में देरी करना चाहता है। उन्होंने कहा कि उनके पास चैक, फोन पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग उनके पास है और वे सोमवार को पुलिस कमिश्नर से मिल इस मामले में हरिंदर सिंह पर एफआईआर करवाएंगे।
Related Posts
-
लुधियाना पुलिस द्वारा हैंड ग्रेनेड सहित तीन आंतकियो को गिरफ्तार करना बहुत ही सराहनीय कदम :शिवसेना हिंदुस्तान
-
आशियाना कराटे सेल्फ डिफेंस संगठन द्वारा निष्काम सेवा वृद्ध आश्रम बिहिला में किया गया राज्य चैंपियन 2025 का आयोजन
-
भगवान वाल्मीकि धर्मशाला व मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया भगवान वाल्मीकि जी के सत्संग का आयोजन