
लुधियाना,(संजय मिंका)-फ्रेश मीडिया समाचार पत्र द्वारा लगातार निःशुल्क वैक्सीन टीकाकरण के कैम्प आयोजित करवाए जा रहे है, इसी दौरान शुक्रवार को ताजपुर रोड स्थित एम.के.के स्कूल में टीकाकरण कैम्प सरकारी डॉक्टर्स की टीम के सहयोग से आयोजित करवाया गया। जिसमें 500 के लगभग लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इस दौरान इलाका पार्षद कंचन मल्होत्रा, सतीश मल्होत्रा, चिराग कालड़ा, धीरज तलवाड़ (बालाजी प्रिंटर्स), बाबर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। डॉ. गुरप्रीत सेखों, डॉ. गुरप्रीत कौर, डॉ. जसवीर कौर, संगीता रानी व् अन्य आशा वर्कर्स द्वारा लोगों को वैक्सीन की सुविधा दी गई। इस मौके तरुण ग्रोवर (संपादक), हनी मित्तल (सह-संपादक), विनय सेतिया, विशु गोयल, रवि कुमार, प्रशांत गुप्ता आदि अन्यों ने सेवा निभाई।