- पूजा मागो स्टोर द्वारा द न्यू एज सिंड्रेला की नई कलेक्शन लांच
लुधियाना (विशाल, अरुण जैन) : फैशन के दौर में लोगों के पहनावे को नया आयाम देते हुए मल्हार रोड स्थित पूजा मागो स्टोर की ओर से द न्यू एज सिंड्रेला के रूप में नई कलेक्शन लांच की गई। जिसे दिल्ली से विशेष तौर पर पहुंचे बॉलीवुड फेम फैशन स्टाइलिस्ट भावना सिंह ने लांच किया। जिनका मेकअप निक्की बजाज द्वारा किया गया था।इस दौरान एए प्रोजेक्ट्स की पलक बहल ने लांचिंग पर पहुंची महिलाओं में से 5 को चुना, जिनको डिजाइनर पूजा मागो द्वारा आगामी शूट्स में मॉडल के तौर पर स्टाइल दिया जाएगा।पूजा मागो ने बताया कि आज हर कोई फैशनेबल लुक चाहता है। इसी तरह हर पिता अपनी बेटी के लिए अच्छे परिधान चाहता है। उनकी ओर से अलग-अलग रंगों में विशेष रेंज लाई गई है।जबकि भावना सिंह ने पूजा मागो की प्रशंसा की और उन्हें अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि ये गाउन बहुत शानदार हैं, जिन्हें वह खुद ट्राई कर चुकी हैं।