लुधियाना (संजय मिका,विशाल) : हमेशा से जरूरतमंदों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध शिव वेलफेयर सोसायटी की ओर से चेयरमैन विनोद बांसल द्वारा जरूरतमंद लड़के-लड़की का विवाह करवाया गया। जहां सोसाइटी के अन्य सदस्यों ने भी नव दंपति को आशीर्वाद दिया। सोसायटी के प्रधान बिट्टू गुम्बर ने बताया कि चेयरमैन विनोद बांसल के नेतृत्व में सोसाइटी हमेशा से जन सेवा के कार्यों में शामिल रहती है। इस श्रृंखला में, मनीषा बांसल और शुभम बांसल के शुभ विवाह में उनके द्वारा योगदान डालकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक ग्रंथों में कन्या दान को महादान माना गया है और वे अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं कि उन्हें यह अवसर मिला।इस दौरान अन्य के अलावा, योगेश बांसल, विशेष बांसल, अमन चौधरी भी मौजूद रहे।
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन