Friday, May 9

लुधियाना में एंकर सिद्दक सलूजा और मेकअप आर्टिस्ट प्रीति सोई की ओर से डिस्को डांडिया 2021 इवेंट का आयोजन किया

लुधियाना (विशाल,राजीव)-लुधियाना में एंकर सिद्दक सलूजा और मेकअप आर्टिस्ट प्रीति सोई की ओर से डिस्को डांडिया 2021 इवेंट का आयोजन फिरोजपुर रोड स्थित एक रेस्तरां में किया गया। इवेंट में महिलाएं कलरफुल ड्रेस में पहुंचीं। उन्होंने विभिन्न गीतों पर डांडिया खेला और गरबा के साथ खूब मस्ती की।इवेंट में फैशन के भी अलग अलग रंग देखने को मिले।डांडिया इवेंट में डांस कोरोयोग्राफर बिंदिया सूद ने कोरोयोग्राफी की।इसमें गेस्ट के रूप में ब्यूटी पेजेंट होल्डर सुखविंदर कौर,मिशन स्माइल एनजीओ से सोनिया छाबड़ा, फैशन डिज़ाइनर हरलीन कौर,पूजा कपूर,प्रभसिमरण,फैशन ब्लॉगर खुश्बू जिंदल,पूजा सिंह,निवेया आदि उपस्थित हुए।इस इवेंट में 150 महिलाओं ने हिस्सा लिया।उन्होंने बेहतरीन इवेंट के लिए दोनो आयोजकों के धन्यवाद किया।इवेंट में तंबोला,वन मिनट गेम और सरप्राइज गिफ्ट्स भी आकर्षण रहे। एंकर सिदक की ओर से कई तरह की फन गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें विनर्स को सरप्राइज गिफ्ट दिए गए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com