Friday, March 14

लुधियाना में वुमन नेक्स्ट डोर की ओर से संगीता स्टूडियो परफॉर्मिंग आर्ट के सहयोग से डांडिया रास इवेंट का आयोजन किया

लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना में वुमन नेक्स्ट डोर की ओर से संगीता स्टूडियो परफॉर्मिंग आर्ट के सहयोग से डांडिया रास इवेंट का आयोजन किया गया।जिसमें मां की भक्ति की गई।खास तौर पर यह इवेंट जरूरतमंद लड़कियों की सहायता के लिए फंड एकत्र करने के उद्देश्य से करवाया गया। इसमें हर कोई ट्रेडिशनल लुक में पहुंचा और देर शाम तक डांडिया खेला और मस्ती की। रंग बिरंगी ड्रेसेज में पहुंची महिलाओं का स्टाइलिश लुक दिखने को मिला एक दूसरे को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए सभी ने लोगों के लिए मंगल कामना भी गई।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com