Friday, March 14

वार्ड नँ 57 में लगे 28वे वैक्सीनेशन कैंप में 700 लोगों ने ली पहली और दूसरी डोज

लुधियाना (रिशव, मदनलाल) सेंट्रल लुधियाना के वार्ड नँ 57 में स्थित केदारनाथ धर्मशाला में इलाका पार्षद श्रीमती मंजू अग्रवाल व भाजपा लोकलबॉडी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इंद्र अग्रवाल के नेतृत्त्व में 28वां फ्री वैक्सीनेशन कैंप सिविल अस्पताल की टीम के सहयोग के साथ लगाया गया, इस कैंप में पंजाब भाजपा के महासचिव श्री प्रवीन बंसल विशेष तौर पर उपस्थित हुए, इस अवसर पर इंद्र अग्रवाल ने बताया उनके द्वारा इस वार्ड में लगाया गया यह 28 वां कैम्प है और आज लगभग 700 लोगों को फ्री टीका लगाया है, इंद्र अग्रवाल ने कहा भारत मे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्त्व में दुनिया का सबसे बड़ा फ्री टीकाकरण अभियान चल रहा है जिसमें करोड़ो लोग कोरोना से बचने के लिए टीका लगवा चुके हैं और जिस तरह तेज़ी से यह संख्या बढ़ रही है उससे लगता है केंद्र सरकार ने जो 31 दिसंबर 2021 तो सभी को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है वह पूरा हो जाएगा और भारत कोरोना जैसी भीषण महामारी से पार पा लेगा, इस अवसर पर विपन गुप्ता, जतिन सेठ, हर्षित गोयल, हर्ष शर्मा, रामरतन, अमित गुप्ता, हरीश बांसल, कुंज बिहारी अग्रवाल, जगमोहन सिंगला, सिद्धार्थ जिंदल अग्रवाल, हरीश ढंडा, डॉक्टर सुबोध विर्दी, बालमुकंद,अजय कतरी, आदि उपस्थित थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com