Friday, May 9

त्योहारो व होजरी सीजन में महानगर वासियों को ट्रैफिक व जाम से निजात दिलाने के किए जाएगे पुख्ता इंतजाम:गुरप्रीत सिंह भुल्लर

  • पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के सहयोग से व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने भुल्लर को किया सम्मानित

लुधियाना (संजय मिंका ) पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के राज्य महासचिव सुनील मेहरा जिला प्रधान अरविंदर सिंह मक्कड़,चेयरमैन पवन लहर,सुंदर नगर होजरी एसोसिएशन मंडल यूनिट महासचिव पवन मल्होत्रा,लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के प्रधान व कैट अध्यक्ष पंजाब हरकेश मित्तल, बाग वाली गली के प्रधान राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में व्यापारियों का एक शिष्टमंडल सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर को मिला इस मौके व्यापार मंडल की ओर से उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस शिष्टमंडल में महानगर के विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर गुरप्रीत सिंह भुल्लर जी को महानगर में होने वाली लूटपाट की घटनाओं, ट्रैफिक की समस्या आदि से अवगत करवाया। इस मौके राज्य महासचिव सुनील मेहरा,पवन बत्रा,हरकेश मित्तल ने व्यापारियों की समस्याओं को बताते हुए कहा की त्योहारी सीजन होने के कारण बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था का काफी बुरा हाल है आने वाले दिन होजरी के सीजन के हैं ।उन्होंने कहा कि महानगर में पिछले दिनों से लूटपाट की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं चोरियां और राहगीरों से होने वाली लूटपाट से बाहर से आने वाला व्यापारी डरा हुआ है अगर समय रहते इस पर लगाम ना लगाई गई तो आने वाले दिनों में लूटपाट की घटनाओं में वृद्धि होगी। सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही सभी चौकों में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी।।जो त्योहारी सीजन में आम जनता को जाम से निजात दिलाएगी।वही लूटपाट करने वालो पर भी उनका विशेष अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने व्यापारियों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा आपके सहयोग से ही हम यह सभी कार्य कर सकतें है। इस अवसर पर,बनवारी हरजाई, ओ.पी.भारद्वाज,एडवोकेट मनीष आहूजा,अनिल कुमार, दुष्यंत गोयल,अश्वनी गर्ग,नरेश गोयल,बलजीत सिंह मिंकल, बलवंत सिंह आदि उपस्थित रहे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com